top of page

Counseling

  • Writer: Prof. Arun Mishra
    Prof. Arun Mishra
  • Aug 8, 2021
  • 3 min read

10th के बाद क्या पढ़ाई कर सकते हैं ?


11-12th कर सकते हैं. अगर मैथ्स अच्छी नही लगती और बॉयोलॉजी पसंद नहीं, तो कॉमर्स के सब्जेक्ट चुनिए. अगर सरकारी नौकरी या टीचर बनने की चाह है, तो आर्ट्स के सब्जेक्ट अच्छे रहेंगे. अगर फार्मेसी या मेडिकल लाइन में जाना है, डॉक्टर बनना है तो फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी (PCB) चुनिए. यदि इंजीनियर बनना है तो फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) चुनिए. एग्रीकल्चर भी अच्छा विषय है. ट्रैवेल, होटल या अन्य किसी लाइन के लिए आर्ट्स अच्छा रहेगा. अगर बिजनेस करना है तो कॉमर्स अच्छा रहेगा.


10th पास हो गया, 11-12वीं नही करना, अब क्या करूँ ?


मेरा सुझाव है कि 12वीं करें, इससे कई रास्ते खुल जाते हैं. अगर नही करना है तो कई स्किल्स वाले, 1 या 2 साल वाले, कोर्स हैं जो आप कर सकते हैं, जैसे कि ITI, टेलरिंग, कारपेंटरी, कुकिंग, फोटोग्राफी, छोटे उद्द्यम वाले कोर्स. 3 साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं. मेडिकल, एग्रीकल्चर व हॉर्टिकल्चर लाइन में भी डिप्लोमा कोर्सेस हैं.

 

मैंने 12वीं आर्ट्स से पास किया है. आगे क्या पढ़ाई करूँ ?


अधिकतर स्टूडेंट्स BA करते हैं. BA में वो विषय चुनें, जो आप को अच्छे लगते हों, जिनमे रुचि हो. कैरियर की दृष्टि से भी सोच सकते हैं. अगर टीचर बनना है तो जिस विषय को पढ़ाना हो वो विषय जरूर चुनें. जिनको IAS या UPSC या सरकारी नौकरी के लिए exam लिखना है, वो उस नजर से विषय चुनें. किसी विषय मे विशेष रुचि हो तो उस विषय मे BA ऑनर्स करे. भाषा, इतिहास, भूगोल, सामाजिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान आदि पसंदीदा विषय होते हैं. BA करने वालों के लिए पूरा संसार स्कोप है.


12वीं में अगर आर्ट्स लूँ तो आगे क्या काम कर सकते हैं, क्या कैरियर स्कोप है ?


बहुत सारे काम या कार्य क्षेत्र हैं : टीचर, जर्नलिस्ट, लेखक, अनुवादक, इतिहासकार, IAS, IPS व बहुत सारी अन्य छोटी बड़ी सरकारी नौकरियां, एडमिनिसट्रेसन, मैनेजमेंट, सामाजिक कार्य, ट्रैवेल टूरिज्म, खेल व योग, सेल्स व मार्केर्टिंग, बिजनेस, लघु उद्योग, बड़े उद्योग, कृषि, प्रॉपर्टी, सामाजिक कॉउंसलिंग आदि. BA के बाद MCA कंप्यूटर, LLB लॉ या MBA मैनेजमेंट भी पढ़ सकते हैं व इन क्षेत्र में काम कर सकते हैं.

 

मैंने 12वीं कॉमर्स विषय से किया है. आगे क्या पढ़ाई करूँ ?


12वीं कॉमर्स के बाद BCom स्वाभाविक चॉइस होती है. यही हमारा सुझाव भी है. बीकॉम के बाद आप फाइनेंस, एकाउंट्स, लोन, शेयर्स, बैंक, टैक्सेशन, इन्सुरेंस, अर्थशास्त्र, बिजनेस आदि क्षेत्र में काम कर सकते हैं. आगे की पढ़ाई में MCom, MBA, MCA, LLB या BEd चुन सकते हैं और सम्बंधित क्षेत्र में काम कर सकते हैं. 12वीं के बाद अगर कॉमर्स न करना हो तो लाइन बदल सकते हैं व BA, BBA, BCA, BA Journalism आदि कर सकते हैं. स्किल्स वाले सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं व काम कर सकते हैं.

 

12वीं साइंस (PCM) करने के बाद आगे क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं ?


PCM का मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स. 12th PCM के बाद, अधिकतर स्टूडेंट इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. P अच्छा हो तो इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम बढ़िया चॉइस होती है, C अच्छा हो तो केमिकल, सिविल, जियोलॉजी, टेक्सटाइल बढ़िया चॉइस है, M अच्छा हो तो मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर आदि बढ़िया है. अगर सभी विषय लगभग बराबर अच्छे लगते तो कोई भी ट्रेड चुनें.


इंजीनियरिंग के अतिरिक्त, दूसरे क्या ऑप्शन हैं ?


डिप्लोमा इन फार्मेसी या बैचलर इन फार्मेसी कर सकते हैं. इसे करने के बाद आप मेडिकल स्टोर चला सकते हैं, फार्मेसी कंपनी में काम कर सकते हैं. B.Sc. कर सकते हैं व इंडस्ट्री में काम कर सकते हैं, रिसर्च वैज्ञानिक बन सकते हैं. इंटीरियर डिज़ाइन में डिप्लोमा या डिग्री कर सकते हैं. आर्किटेक्चर में B.Arch. डिग्री कर सकते हैं. BBA (मैनेजमेंट), जर्नलिज्म व मास मीडिया, BSc कंप्यूटर या IT या BCA, BSc-BEd कर सकते है.


12वीं साइंस (PCM) करने के बाद, क्या लाइन बदल सकते हैं, साइंस छोड़कर दूसरे कौन से ऑप्शन हैं, क्या पढ़ सकते हैं, क्या कर सकते हैं?


कई स्टूडेंट 12वीं में साइंस पढ़ते हैं पर बाद में उन्हें लगता है कि मैथमेटिक्स या फिजिक्स में उनकी बहुत रुचि नही है, वो बदलाव चाहते हैं. BA, BCom, BBA (Management), BCA, BA-Journalism and Mass Media, BBI - Insurance, BA-LLB, BA-BEd (Teaching), BSW (Social Works) आदि कई ऑप्शन हैं, जिन्हें रुचि के अनुसार चुना जा सकता है व उस क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है.

 


Opmerkingen


+91 91364 71475

494 / 1, Second Floor, B-Wing, Vashi Plaza, Vashi, Navi Mumbai, Maharashtra, India, PIN 400703

bottom of page